मनेश साहू संपादक जुन्नारदेव ----- आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र की भाजपा सरकार अपने दिग्गज और कद्दबर नेताओं को चुनावी प्रक्रिया में प्रचार प्रसार करने के लिए भेज रही है इसी कड़ी में छिंदवाड़ा जिले में सभी महत्वपूर्ण सीटों पर जीत दर्ज करने की मनसा से भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा लगातार छिंदवाड़ा जिले में अपने प्रमुख नेताओं को लगातार आम सभा के लिए भेजा जा रहा है इसी कड़ी में शनिवार 28 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्थानीय नेहरू स्टेडियम में दोपहर 1:00 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे उनके साथ केंद्रीय भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जुन्नारदेव दौरे को हम रूप से देखा जा रहा है जहां पर भाजपा के लिए जुन्नारदेव की जनता से मतदान की अपील करेंगे साथ ही भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को भी जनमानस के सूचना पटल पर रखेंगे वर्तमान में स्थानीय नेहरू स्टेडियम में भव्य मंच तैयार किए जाने का कार्य जोरों पर है।
गृहमंत्री अमित शाह की आमसभा आज दोपहर 1:00 बजे
October 27, 2023
0
गृहमंत्री अमित शाह की आमसभा आज दोपहर 1:00 बजे
Tags

