2 आरोपियों को गिरफ़्तार कर किया गया मामला दर्ज
छिन्दवाड़ा/ 14 अक्टूबर 2023/ आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा ज़िला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग के अमले द्वारा ने शराब के मामलों में प्रभावी कार्यवाही शुरू कर दी है। आबकारी के संयुक्त अमले ने आज सोमाढाना और गोसाईंकोला के जंगल में बने अड्डों पर छापा मारा। इस दौरान जगह-जगह ड्रम और बोरियों में लाहन भरा मिला, जबकि ट्यूब में रखी हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। इस दौरान कुल 4 हज़ार किलो लाहन और 75 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त कर 5 अज्ञात प्रकरण दर्ज किये गये।
ज़िला आबकारी अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि चौरई वृत्त के आबकारी अमले ने कलकोटी के पास से देर रात बिना नंबर की दुपहिया से एक पेटी मसाला का अवैध परिवहन करते हिवराकला निवासी दुर्गेश वर्मा और मोहन वर्मा को गिरफ़्तार कर आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1) और 46 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। इस संयुक्त कार्यवाही के दौरान एडीईओ सर्वश्री अमिताभ त्रिपाठी, बी.एल.उईके, उमेश मिश्रा, उपनिरीक्षक सुश्री अर्चना घोरमारे, श्री जीत सिंह धुर्वे और श्री ओमकार मार्को सहित अन्य आबकारी कर्मी शामिल थे।

