छिन्दवाड़ा/ 13 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा रिटर्निंग अधिकारी चौरई द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सेक्टर अधिकारी एवं प्रभारी जिला प्रबंधक म.प्र.नागरिक आपूर्ति निगम छिंदवाड़ा श्री चंद्रशेखर शरणागत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-124 चौरई के सेक्टर मुख्यालय देवरी में प्रभारी जिला प्रबंधक म.प्र.नागरिक आपूर्ति निगम छिंदवाड़ा श्री चंद्रशेखर शरणागत को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है, किन्तु रिटर्निंग अधिकारी चौरई द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार प्रभारी जिला प्रबंधक म.प्र.नागरिक आपूर्ति निगम छिंदवाड़ा श्री शरणागत ने आज दिनांक तक रिटर्निंग ऑफिसर चौरई और संबंधित सेक्टर का भ्रमण व सेक्टर ऑफिसरों की बैठकों में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है । गत 11 अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी मतदाता व 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के संबंध में सभी सेक्टर ऑफिसरों की महत्वपूर्ण बैठक के आयोजन में भी श्री शरणागत अनुपस्थित पाये गये और दूरभाष पर संपर्क किये जाने पर भी उन्होंने कोई प्रतिउत्तर नहीं दिया । प्रभारी जिला प्रबंधक म.प्र.नागरिक आपूर्ति निगम छिंदवाड़ा श्री शरणागत के इस कृत्य से स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा सेक्टर ऑफिसर के निर्वाचन के कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जाकर स्वेच्छाचारिता और घोर लापरवाही बरती जा रही है । ऐसी स्थिति में प्रभारी जिला प्रबंधक म.प्र.नागरिक आपूर्ति निगम छिंदवाड़ा श्री शरणागत के विरूध्द निर्वाचन कार्य में उन्हें सौंपे गये दायित्व में अनुपस्थित रहने व जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 का पालन नहीं किये जाने की दशा में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में श्री शरणागत का मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी ।

