छिंदवाड़ा:-ग्राम पंचायत तिकाडी मे अधूरी पड़ी सड़क को लेकर आचार संहिता से पूर्व ग्रामीणो के द्वारा बैतूल-छिंदवाड़ा हाइवे सड़क पर धरना प्रदर्शन किया गया था.जिसको लेकर सौंसर एसडीएम अंकिता त्रिपाठी ने जल्द निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने का आशवासन दिया था.वही आचार संहिता की आड़ में बैतूल-छिंदवाड़ा मेन रोड से तिकाड़ी के बीच बन रही पुलिया निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है। इंजीनियर और ठेकेदार की मिली भगत से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिया में मिट्टी युक्त रेत व खराब गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। वही निर्माण कार्य में मसाले में सीमेंट की बजाए मिट्टी युक्त रेत का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में पुलिया का निर्माण होने के बाद कभी भी बारिश की भेंट चढ़ सकती है। घटिया निर्माण कार्य का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर रखी रेत में मिट्टी और गिट्टी में डस्ट की मात्रा अधिक है।पुलिया का गुणवत्ताहीन निर्माण कराकर सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हुए निजी हित साधा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री से बनायी जा रही पुलिया में मजबूती न होने से बरसाती दिनों में कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है। ग्रामीणों ने घटिया पुलिया निर्माण की शिकायत कलेक्टर से करने की ठानी है।
इनका कहना
अगर उक्त घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है तो इस बारे में जिला पंचायत सीईओ से चर्चा कर जा़च करवाने की बात कहुंगा.
कृष्णा डिगरसे, अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहखेड
सबंधित मामले को लेकर निर्माण कार्य निरिक्षण करूंगा.
ईशवरीप्रसाद ढाकरे,एई आरईएस छिंदवाड़ा

