छिंदवाड़ा:-विधुत वितरण केंद्र कामठी अंतर्गत तिकाडी के लोग गांव में एक साल पहले बिजली ट्रांसफार्मर जलने बिजली की कम वोल्टेज समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों ने बिजली विभाग से मांग कर कहा कि जल्द से जल्द जले ट्रांसफार्मर को बदलकर उन्हें सुचारू रूप से बिजली मुहैया करवाई जाए।
इस संबंध में स्थानीय निवासियो का कहना है कि एक साल गांव के रहने वाले सुखदास सलामे के मकान के सामने लगा ट्रांसफार्मर जला हुआ उसके बाद से ही बिजली की वोल्टेज कभी ज्यादा कभी कम बिजली आ रही जिसके चलते बिजली के उपकरण भी जलने का खतरा है। हालांकि बिजली विभाग कर्मचारियों को इस समस्या के बारे में बता दिया गया था मगर अभी तक समस्या के समाधान के लिए विभाग अधिकारियों ने कोई भी कदम नहीं उठाया जिसके चलते एक साल से लोग बिजली समस्या से परेशान हो रहे हैं।
इनका कहना
एक वर्ष बस्ती का ट्रांसफार्मर जलने से गांव में वोल्टेज कि समस्या आ रही है जिससे घरो के कूलर-पंखे नही चल रहे है.यहा तक इसकी शिकायत हेल्पलाइन व अधिकारियों से की गई थी.किंतु सबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
विनोद सलामे,सरपंंच ग्राम पंचायत तिकाड़ी
सबंधित मामले की जानकारी मुझे भी है.2-4 दिनो में शीघ्र ही बदल दिया जाएगा.
मनोज डोंगरे, लाइनमैन विधुत वितरत केंद्र कामठी

