सच की आंखें न्यूज़ छिन्दवाड़ा/ 12 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत सीमावर्ती क्षेत्रों की गतिविधियों और मूवमेंट पर निगरानी के संबंध में आज छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिले की अंतर जिला संयुक्त बैठक फॉरेस्ट रेस्ट हाउस हर्रई में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विनायक वर्मा, कलेक्टर नरसिंहपुर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत छिंदवाड़ा के सीईओ श्री पार्थ जैसवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी अमरवाड़ा श्री वीरेंद्र मिश्रा, तहसीलदार श्री सुधीर मोहन अग्रवाल, सीईओ जनपद पंचायत, नायब तहसीलदार हर्रई व नायब तहसीलदार बटकाखापा सहित बॉर्डर थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक में अंतर जिला सभी नाकों को सक्रिय करने और सूचना तंत्र से प्राप्त जानकारी को त्वरित गति से साझा करने की प्रणाली विकसित करते हुए शराब, ड्रग्स सहित अन्य संदिग्ध गतिविधियों और मूवमेंट पर पूरी नजर रखने के निर्देश दिए गए। आपस में वारंटियों की सूची साझा की जायेगी और उन पर नज़र रखी जायेगी। छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिले की फॉरेस्ट चौकियों को सतर्क रखने के निर्देश दिए गए। छिंदवाड़ा जिले की एफएसटी नरसिंहपुर जिले के नाकों तक जाकर निगरानी रखेगी। नरसिंहपुर जाने वाले मुख्य मार्ग के अलावा अन्य आंतरिक मार्गों के आवागमन और मूवमेंट पर भी नजर रखी जायेगी। सभी पड़ोसी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और टीआई को एक -दूसरे से मोबाइल नंबर साझा करने, सतत संपर्क में रहने और संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों जिलों की सीमा पर संचालित शराब की दुकानों का भी संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। हर्रई और बटकाखापा थाना क्षेत्र में देशी शराब की सप्लाई पर भी नजर रखी जायेगी और कार्यवाही की जायेगी। छिंदवाड़ा जिले में नागपुर से एवं नरसिंहपुर जिले में भोपाल से होने वाले रोड ट्रांसपोर्ट के द्वारा आवागमन पर भी निगरानी रखी जायेगी। कलेक्टर छिंदवाड़ा ने कलेक्टर नरसिंहपुर द्वारा आवश्यकता बताए जाने पर विधानसभा निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आरटीओ छिंदवाड़ा को नरसिंहपुर के लिए लगभग 50 बसों की व्यवस्था बनाते हुए जिले से भिजवाने के निर्देश दिए।

