अग्निकांड
आज से लगभग 17 दुकानें जलकर खाक.....
आकाश में आज की लपटे और धुएं का गुबार....
शॉर्ट सर्किट बना आज का कारण.....
चुनावी मौसम में नेताओं ने भी सेंक ली रोटी....
जुन्नारदेव-
शुक्रवार की सुबह नगर के विजय स्तंभ के समीप का मनिहारी बाजार की लगभग 18 दुकानों में तड़के 7 बजे आग लग गई। प्रारंभिक खबरों में आग लगने का कारण यहां लगे विद्युत पोल में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। कुछ ही पलों में यहां आज की चिंगारी ने भयंकर रूप धारण कर क्षेत्र की लगभग 18 से अधिक दुकानों को अपने चपेट में लेकर वहां पर रखे लगभग 90 लाख से अधिक रुपए की व्यापारिक सामग्री को जलाकर राख कर दिया। प्रातःकाल आग लगने की जानकारी मिलने पर नगर पालिका परिषद के दमकल दस्ते के द्वारा लगातार लगभग सवा घंटे अथक परिश्रम कर आग पर काबू पा लिया गया। इससे पहले स्थानीय प्रशासन के द्वारा समीपवर्ती नगर पालिका दमुआ, बड़कुई, चांदामेटा, और परासिया से भी बतौर एहतियात फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया था, हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा कि इन फायर ब्रिगेड को मौका स्थल पर पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक इन 18 दुकानों की पूरी सामग्री जलकर राख हो चुकी थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के घटित हो जाने के बाद अब यह व्यापारी कुछ ही पलों में अर्श से फर्श पर आ चुके हैं। पीड़ित व्यापारियों के द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन से तत्काल राहत राशि व मुआवजा की मांग रखी गई है।
🔥पीड़ित व्यापारियों के दर्द में कन्हान बचाओ मंच हुआ शामिल, दिया ज्ञापन....
13 अक्टूबर की काली सुबह को हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनजर स्थानीय कान्हान बचाओ मंच ने सुध लेते हुए तत्काल ही एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा, जिसमें उन्हें नियमानुसार तत्काल ही राहत राशि प्रदान कर मुआवजे के प्रकरण बनाने की मांग रखी है।
🔥नपा विभाग एवं बिजली विभाग पर उठी उंगलियां....
आज की हुई इस घटना ने नगर पालिका परिषद और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल माना जा रहा है कि नगर पालिका परिषद के द्वारा इस क्षेत्र के व्यापारियों के लिए कोई कार्य योजना ही नहीं तैयार किए जाने के फलस्वरुप यह दुखद घटना घटित हो गई तो वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के द्वारा यहां पर नियम कायदे को ताक पर रखते हुए बगैर सुरक्षा नियमों के बिजली कनेक्शन देकर इस दुखद घटना को आमंत्रित किया जाना माना जा रहा है।
🔥दिवाली के पहले ही निकला व्यापारियों का दिवाला.....
दिवाली की तैयारी में जुटा व्यापारी वर्ग के साथ आज यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हो गई। गौरतलब है कि यह व्यापारी वर्ग आगामी दशहरा एवं दिवाली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए बड़ी खरीद कर अपने को दुकानों को भर रहा था तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित होने से उसकी व्यापारिक पूंजी को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
🔥नेताओं ने भी सेक ली राजनीतिक रोटियां....
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के तुरंत बाद यहां पर कांग्रेस और भाजपा जैसे राजनीतिक दलों का जमावड़ा देखा गया। दरअसल इस शहर के युवाओं और दमकलकर्मी की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लेने के बाद इन नेताओं का यहां आगमन हुआ। इसके बाद यह नेता अपनी खादी चमकते हुए नजर आए और व्यापारियों के इस दुख भरी घड़ी में घड़ीयाली आंसू बहाते दिखे।
🔥जनता को खूब याद भूपू नपा अध्यक्ष स्व आदर्श शर्मा.....
आज सुबह हुई इस हृदय विदारक घटना के दौरान आमजन को भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आदर्श शर्मा का अविस्मरणीय कार्यकाल याद आ गया, जब उनके कार्यकाल में इस क्षेत्र की प्रत्येक अंदरूनी सड़क खाली एवं सुविधापूर्ण तरीके से रहा करती थी। इसके अलावा उनके द्वारा अपने कार्यकाल में इस भूखंड पर पक्की दुकानों के निर्माण कार्य की योजना तैयार कर प्रस्तुत की गई थी, लेकिन कांग्रेस के तत्कालीन नेताओं के द्वारा उसका विरोध कर अमलीजामा पहनाने से रोक दिया गया था। जिसका खामियाजा आज नगर को भुगतना पड़ रहा है। भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित आदर्श शर्मा के कथन आज लोगों को उस समय फिर याद आ गए कि जब फायर ब्रिगेड के वहां अंदर घुसने में नाकाम रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सदैव इस बात का ध्यान रखते हुए प्रत्येक माह फायर ब्रिगेड की मार्क ड्रिल कराया करते थे जिसके फलस्वरुप उनके कार्यकाल में ऐसी कोई दुखद घटना संभव ही नहीं हो पाई।
🔥पीड़ित व्यापारी की सूची.....
1.प्रकाश साहू किराना दुकान हानि 4 लाख
2.मुमताज मनिहारी हानि 6 लाख
3.इन्तिहाज मनिहारी हानि 5 लाख
4.रसीद खान होजरी कपड़ा दुकान हानि 10 लाख
5. स्माइल खान रेडिमेट कपड़ा दुकान हानि 10 लाख
6.आशु पटवा रेडिमेट कपड़ा.दुकान हानि 5 लाख
7.शाहिद खान रेडिमेट कपड़ा दुकान हानि 10 लाख
8.अमर रोचवानी रेडिमेट कपड़ा दुकान हानि 15 लाख
9.इमरान खान रेडिमेट कपड़ा दुकान हानि 10 लाख
10.संजय रोचवंनी रेडिमेट कपड़ा दुकान हानि 10 लाख
11.जितेंद्र रोचवनी रेडिमेट कपड़ा दुकान हानि 15 लाख
12.कैलाश मालिक रेडिमेट कपड़ा दुकान हानि 16 लाख
13.जीवराइल खान दुकान मनिहारी हानि 9 लाख
14. अय्यूप शाह रेडिमेट कपड़ा दुकान हानि कपड़ा दुकान
15.अनवर शाह रेडिमेट कपड़ा दुकान हानि 15 लाख
16.शहेजद खान रेडिमेट कपड़ा दुकान हानि 15 लाख
17.सुलतान शाह रेडिमेट कपड़ा दुकान हानि 10 लाख
46 साल के बाद समय चक्र ने खुद को फिर दोहराया.....
शुक्रवार की भोर को अचानक हुए इस भीषण अग्निकांड ने इस नगर में 46 साल पूर्व घटित हुई भीषण अग्निकांड की दुखद याद को विस्मृत कर दिया। गौरतलब है कि 16-17 मार्च 1977 की दरमियानी रात को इस शहर में आज की लपटों ने संपूर्ण बाजार क्षेत्र को पूरी तरह से राख कर मैदान बना दिया था। आज समयचक्र ने खुद को कुछ हद तक दोहराते हुए इस क्षेत्र की 18 दुकानों को फिर जलाकर राख कर दिया। पीड़ित व्यापारियों का यह दुख ने एक बार फिर आ घेरा है, लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा अब तक बाजार के सुखद व्यवस्थापन के लिए कोई प्रक्रिया का ना होना उसकी विफलता को प्रदर्शित करता है।

