आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत के लिए आम नागरिकों को सी विजिल मोबाइल ऐप के उपयोग के बारे में जानकारी दी और डाउनलोड करने की अपील की निडर और निर्भीक होकर करें अपना मतदान-कलेक्टर श्री पुष्प किसी भी तरह के प्रलोभन की सूचना तत्काल पुलिस के अधिकारियों को दें-पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा
कलेक्टर श्री पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र परासिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन रावनवाड़ा में ग्रामीणों से चर्चा की और उनसे पिछले चुनावों के संबंध में फीडबैक लिए। इसके बाद शासकीय प्राथमिक शाला भवन जरगल रावनवाडा और शासकीय माध्यमिक शाला जाटाछापर कालरी में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लोगों से मुलाकात की। ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि अगर कोई भी किसी भी तरह का प्रलोभन देता है, तो उसकी सूचना तत्काल यहां से एएसआई, टीआई और बीट प्रभारी को दें। आपका नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा। साथ ही प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना निडर व निर्भीक होकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दें और 17 नवंबर को मतदान जरूर करें। ग्रामीणों से इपिक कार्ड के संबंध में और मतदान दिवस पर अपना फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आने के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान एसडीएम एवं आरओ परासिया श्री पुष्पेंद्र निगम, एसडीओपी, सीईओ जनपद, सीएमओ और स्थानीय अमला मौजूद था।
इसके बाद कलेक्टर श्री पुष्प एवं एसपी श्री वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र सौंसर के अंतर्गत शासकीय वरिष्ठ बुनियादी एकीकृत माध्यमिक शाला मोहखेड़ में मतदान केंद्र क्रमांक 33 व 34 का निरीक्षण किया और दोनों केंद्रों के मतदाताओं के लिए प्रवेश और निकासी की व्यवस्थाएं अलग-अलग बनाने के निर्देश सीईओ जनपद मोहखेड़ को दिए। साथ ही मतदाताओं को जिले में विधानसभावार आयोजित की जा रही दो प्रतियोगिताओं "मेरा बूथ मारेगा शतक" और "मेरा बूथ सबसे खूबसूरत" के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के शत-प्रतिशत वोटर टर्नआउट वाले मतदान केंद्र और सबसे सुंदर मतदान केंद्रों को पुरुस्कृत किया जायेगा। आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अपने मतदान केंद्र को जीतने में सहयोग करें। कलेक्टर श्री पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन द्वारा छिंदवाड़ा मुख्यालय से प्रारंभ करते हुए फ्लैग मार्च भी निकला गया जो उमरानाला, मऊ, मोहखेड, महलपुर, पालाखेड़, गुबरैल, सांवरी, बदनूर होते हुए छिंदवाड़ा मुख्यालय में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, एसडीएम एवं आरओ सौंसर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, एसडीओपी, तहसीलदार, सीईओ जनपद और अन्य स्थानीय अमला मौजूद था।

