सौंसर - भाजपा शासन काल में आए दिन क्षेत्र में पत्रकारों पर भाजपा नेताओ के द्वारा अभद्र व्यवहार एवं डराने-धमकाने की घटनाएं सौसर क्षेत्र में निरंतर होती जा रही है।
इसी प्रकार की एक घटना सोमवार को ग्राम पंचायत रामाकोना में एक पत्रकार के साथ में घटित हुई। जिसमे रामाकोना के पत्रकार ललित मलिक के साथ मे भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष प्रकाश वाघमारे के द्वारा धमकाने की घटना सामने आई हैं। ज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आडियो में भाजपा नेता द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता पूर्ण संवाद करते हुए पत्रकारिता पर उंगली उठाई गई है। जिससे क्षेत्र के पत्रकारों में रोष देखने को मिला। जिसको लेकर क्षेत्र के पत्रकार लामबंद होकर भाजपा पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की सौसर थाने में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन भी सोपा गया है। पत्रकारों के द्वारा पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करने के बाद में पुलिस के द्वारा अभद्र करने वाले प्रकाश वाघमारे को पुलिस थाने में तलब किया गया। जहां पर पुलिस एवं पत्रकारों के विरोध का सामना करना पड़ा है। इस दौरान पत्रकार संघ के पदाधिकारी की प्रमुख उपस्थिति में श्री वाघमारे के द्वारा अपनी गलती को स्वीकार करते हुए पत्रकार को धमकाने की घटना पर सार्वजनिक रूप से माफी माफी गई है। पत्रकार समूह के बृजकिशोर चांडक ने कहा
भाजपा नेताओं के द्वारा जो पत्रकारों को धमकाने की घटना सामने आ रही है।
उसका पत्रकार संघ निषेध करता है।
साथ ही ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो अन्यथा पत्रकार संघ के द्वारा इसका कमल के माध्यम से विरोध किया जाएगा। इस दौरान पत्रकार संगठन के गयाप्रसाद सोनी,अशोक सोनी, रमेश पातुरकर,प्रेमदास बागड़े, राष्ट्रपाल ढोक,बाबा भायदे,सुनील पोतरे,श्रीमती रिंटू खान,मुकेश बागड़े,
एकनाथ गुर्वे,दिनेश धारपुरे,मंगल सोलंकी,राजू जायसवाल,सलीम खान,गणेश हिवरकर,दिनकर पातुरकर,हंसराज बारस्कर,राकेश ठाकरे,रोशन कापसे,
भीमसेन धंनतोले,चेतन साहू,
रंजीत सिंग ठाकुर,आकाश खड़ाइत,
भूषण लाकडे,आदि थे।

