सरकारी संपत्ति पर कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों के लिखे नाम
छिंदवाड़ा:-आदर्श आचार संहिता लगते ही जहां प्रशासन एक्शन मूड मे नजर आ रहा है। हथियारों को जमा करने के साथ-साथ संपत्ति विरूपण की कार्यवाही भी देखने को मिल रही है। जहां-जहां जनप्रतिनिधियों के पोस्टर या किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह अंकित है उसे हटाया जा रहा है। लेकिन जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत कुहिया और थावरीकला में जिम्मेदार आदर्श आचार संहिता का पालन करने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
ग्राम पंचायत थावरीकला और कुहिया में कई स्थानों पर सरकारी संपत्ति पर अभी भी प्रचार-प्रसार के साथ पार्टी के प्रत्याशियों के नाम दर्ज हैं लेकिन पंचायत सचिव व अन्य जिम्मेदारों द्वारा यहां कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि यहाँ सरकारी संपत्ति जनप्रतिनिधि के नाम हटाने को लेकर भी कोई कार्रवाई जिम्मेदारों द्वारा नही की गई है।
इनका कहना
सभी जगह संपत्ति विरूपण कार्यवाही की जा चुकी है.इस तरह कुछ भी नही है.
ज्ञानेंद्र कुमरे,सचिव कुहिया
ऐसा कुछ भी नही है फिर भी मै दिखवा लेता हु.
प्रहलाद उसरेठे, सचिव कुहिया
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी अगर आचार संहिता का उलघंन किया जा रहा है तो सबंधित पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
भागचंद टिमहरिया, प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत छिंदवाडा

