दशहरा पर्व पर दिव्य नगर में हुआ विशाल भंडारा
समिति ने सैकड़ो लोगों को भोजन कराया
गत 24 अक्टूबर दशहरा दिवस पर दिव्यनगर में विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें समिति ने क्षेत्र सहित आस -पास के सैकड़ो लोगों को बुला भोजन प्रसाद कराया l
सनद रहे कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिव्या नगर गुड्डी में गत 15.10.2023 को मां दुर्गा की मूर्ति विराज मान की गई मूर्ति के विराजते ही यहां पर दोनों पहर ( सुबह+ श्lम ) आरती हुई जिसमें प्रतिदिन दर्जनों भक्ति जन अपनी उपस्थिति दे आरती करते इसके अलावा यहां पर धार्मिक से ले संस्कृत एवं सामाजिक कार्य कम भी किए गए l
_ अष्टमी नवमी दिवस पर हुई पूजा इसी क्रम में अष्टमी एवं नवमी दोनों दिवस यहां पर विशेष पूजा अर्चना की गई जिसमें क्षेत्र के दर्जनों लोग ने पहले अपनी उपस्थिति दी बाद में इस. चल रहे पूजा कर में भाग लिया l
✍️ दशहरा दिवस पर हुआ भंडारा इसी क्रम में गत 24 अक्टूबर दिन मंगलवार दशहरा पर्व पर यहां भंडारा आयोजित किया गया जो रात्रि 8:00 बजे से शुरू हुआ और रात्रि 12:00 बजे तक चला रहा जिसमें क्षेत्र सहित आसपास के सैकड़ो लोग उपस्थित हो भोजन प्रसाद ग्रहण किया l
समिति ने धन्यवाद दे माना आभार उक्त आयोजन पूरे 10 दिवस नियमित रूप से चला जो.सा आनंद के साथ संपन्न हुआ इस पर समिति सर्व श्री प्रिंस सेगर .खेदु पवार . लक्ष्मण सिंह . प्रीतम यादव लोकेश पवार सुधीर यादव अनुज यादव अनु पवार बट्टू वानखेडे आशीष वानखेडे तुषार आलोक साहू राजेश साहू राहुल थावरे एवं कार्तिक अहिरवार ने सभी श्रद्धालु भक्तों को धन्यवाद दे हृदय से आभार व्यक्त एवं भविष्य में पून: जब भी आयोजन हो इसी प्रकार के सहयोग का आग्रह किया l

