टेंडर होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा निर्माण कार्य
सच की आंखें न्यूज़ जुन्नारदेव ---- लगभग बीते 5 वर्षों से नगरी क्षेत्र से तहसील कार्यालय तक सड़क के बुरे हाल बने हुए हैं लगातार इस सड़क पर आम जनों का दुपहिया वाहनों से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है इस मार्ग पर आधा दर्जन के लगभग शासकीय अधिकारियों के कार्यालय भी स्थित है किंतु इसके बाद भी इस सड़क का निर्माण कार्य न होना लगातार आधिकारिक कार्य प्रणाली पर ही सवालिया निशान खड़ा करता आया है अब वर्तमान में इस सड़क के टेंडर हो जाने की बात भी स्पष्ट रूप से साफ हो गई है किंतु लगभग 6 माह की अवधि बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ बना हो पाना ठेकेदार की लापरवाही को भी उजागर कर रहा है वर्तमान में चुनावी दौर जारी है ऐसे में इस मार्ग से रोजाना सैकड़ो की संख्या में दुपहिया और चौपहिया वहां चल को का आवागमन बना रहता है जिन्हें इस मार्ग से गुजरने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह आधिकारिक कार्यालय स्थित है इस मार्ग पर ----- जुन्नारदेव नगरीय क्षेत्र से होकर जनपद पंचायत ऑफिस, बीआरसी कार्यालय, महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय और शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव तक पहुंच जाता है इस मार्ग में इतनी अधिक आवाजाही के बाद भी वर्षों से यह मार्ग निर्माण की बात जोह रहा है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों राजनेता और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते ही क्षेत्र की जनता को सड़क का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

