ठेकेदार ने सड़क खोदकर अधूरा छोड़ दिया निर्माण कार्य
जुन्नारदेव ----- वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव तक पहुंच मार्ग पूर्णतः दयनीय स्थिति में पहुंच गया है इसका कारण सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा आनंद-खनन में सड़क को खोज कर छोड़ दिया जाना है मिली जानकारी अनुसार 30 अक्टूबर से महाविद्यालय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व लगभग एक महा बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार द्वारा निर्माण को प्रारंभ नहीं किया गया है ऐसे में उखड़ी हुई सड़क से लगातार दुर्घटना घटित हो रही है।
फॉरेस्ट के फेर में फंसी सड़क ---- ठेकेदार द्वारा आनंद-खनन में महाविद्यालय की सड़क को खो दिया गया था जबकि महाविद्यालय तक पहुंच मार्ग अधिकतर फॉरेस्ट की जमीन पर है अब ठेकेदार की लापरवाही का खामी आज महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित अधिकारियों को भुगतना पड़ रहा है 30 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही परीक्षाओं के दौरान महाविद्यालय पहुंचने वाले विद्यार्थी अब खासी दिक्कतों का सामना करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार की होगी।

