भीषण अग्निकांड के बाद नगर पालिका हुआ सक्रिय
मुख्य बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने चला फायर ब्रिगेडभीषण अग्निकांड के बाद नगर पालिका हुआ सक्रिय
मुख्य बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने चला फायर ब्रिगेड
पूर्व में ही बन जाती व्यवस्था तो, अग्निकांड से व्यापारियों को हो पाती कुछ राहत
जुन्नारदेव--: नगर पालिका के मुख्य मार्केट में विगत दोनों भीषण अग्निकांड में लगभग 20 दुकानें जलकर खाक हो गई थी। आग को बुझाने के लिए आसपास की नगर पालिकाओं से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था। जिन्हें आग बुझाने के लिए घटनास्थल पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। बाजार के इस अतिक्रमण को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने फायर ब्रिगेड के चालक को लिखित आदेश देते हुए कहा कि मुख्य मार्केट में दुकानदारों के अतिक्रमण ना बढ़े ,इसके लिए प्रतिदिन फायर ब्रिगेड बाजार की गलियों में से निकाला जाएगा। आज जब गांधी चौक के सामने से फायर बिग्रेड निकाला जा रहा था तो चौरसिया जनरल स्टोर एवं फुटपाथ पर लगी फल की दुकानों के अतिक्रमण से गाड़ी फस गई। इसी तरह अग्निकांड स्थल के पास चौरसिया डिस्पोजल दुकान के सामने भी अतिक्रमण हटाने के बाद फायर ब्रिगेड निकल पाई। नगर पालिका के इस प्रयास का लोगों ने स्वागत किया ।और कहा कि बाजार में फैल रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए यह अच्छा प्रयास है ।बस शर्तें यह प्रयास लगातार जारी रहना चाहिए। अभी दुकानदारों को अपनी हद में दुकान लगाना चाहिए।

