छिंदवाड़ा:-छिंदवाड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भानादेही ऐसी पंचायत है जहा पर आज भी पंचायत भवन के सामने लगे बोर्ड में पुराने सरपंच-उपसरपंच व सचिव का नाम लिखा हुआ है.सबंधित पंंचायत सचिव मंगल वर्मा से चर्चा कि तो उनका भी एक टालमटोली जवाब मिला कि उन्हें यहा पर आये डेढ़ वर्ष हुए है.वही पंचायतों की मानिटरिंग जिस एडीओ को जिम्मेदारी सौपी गयी वह एक पंचायत या जनपद में बैंठकर कागजो पर अपनी झूठी रिपोर्ट देकर वाहवाही लूट रहे है.वही क्या उक्त सचिव को डेढ़ वर्ष पंचायत में आने को हुए किंतु उन्हें बोर्ड से नाम को बदलने कि फुर्सत नही मिली.उक्त पंचायत सचिव की उदासीनता के चलते पंचायतों में बने व सोकफीट व नाडेप भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगे हुए।जिसकी तस्वीरे गवाह दे रही है।
इनका कहना
सबंधित मामले को पंचायत सचिव को नोटिस जारी किया जाएगा.
दिलीप नुनहारिया,पंचायत इंस्पेक्टर जनपद पंचायत छिंदवाड़ा

