कलेक्टर श्री पुष्प ने ली उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल और वीडियो निगरानी दलों की बैठक
उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से आचार संहिता के दृष्टिगत विधानसभावार अभी तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। उन्होंने सूचना तंत्र को और बेहतर करने, सूचना प्रणाली को पुख्ता करने और सभी निगरानी दलों को और अधिक सक्रिय करते हुए अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाहियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग के अमले को भी और सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया। वीसी के दौरान कलेक्ट्रेट मिनी संवाद कक्ष में जिला पंचायत के सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी छिंदवाड़ा विधानसभा श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, जिला कोषालय अधिकारी श्री अरुण वर्मा, मास्टर ट्रेनर श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर श्री ठाकुर ने तीनों दलों द्वारा अलग-अलग भरे जाने वाले प्रतिवेदन प्रारूपों के संबंध में जानकारी दी ।

