छिन्दवाड़ा/ 31 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र 124-चौरई में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रभात मिश्रा, नोडल स्वीप प्लान अधिकारी चौरई श्री विजय पवार, स्वीप प्रभारी श्री राकेश कुमार मालवीय के संयोजन में आज डी.पी.मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौरई में मुख्य नगर पालिका अधिकारी चौरई श्री अभयराज सिंह, जनपद शिक्षा केन्द्र चौरई के बीएसी श्री सुखराम डेहरिया व प्राचार्य श्री सी.पी.कार्तिकेय के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली संपन्न हुई ।
स्वीप प्रभारी श्री मालवीय ने बताया कि रैली के प्रारंभ में स्काउट गाईड दल की ओर से श्री सिंह, श्री डेहरिया व श्री कार्तिकेय का स्कार्फ़ लगाकर अभिनंदन किया गया । स्वीप प्रभारी श्री मालवीय ने मतदाता जागरूकता अभियान व मतदान करने के लिये निर्धारित वैकल्पिक पहचान पत्रों की जानकारी दी । सी.एम.ओ. श्री सिंह ने विद्यार्थियों व सभी शिक्षकों को संकल्प शपथ दिलाई। इसके बाद स्काउट गाईड दल के नेतृव में नगर भ्रमण के लिये रैली का आयोजन हुआ जिसे सीएमओ श्री सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया । रैली में "सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो" के नारे से नगर गूंज उठा । इस अवसर पर सैन्य बल ने भी रैली के साथ नगर में भ्रमण किया। नगर पालिका परिषद के श्री नजीब खान, विद्यालय के सर्वश्री एच.सी.थोराट, रोहित दुबे, पी.के.शर्मा, आर.के.शर्मा, चंद्रहास दहिया, दीपक पंचेश्वर, प्रमोद पनागर व विष्णु वर्मा सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकायें उपस्थित थीं।

