तिकाड़ी गांव में अधूरा पड़ा है सड़क का निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने किया हाइवे पर धरना-प्रदर्शन
सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा:-केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का स्लोगन सबका विकास सबका साथ आज भी पूर्ण रूप से धरातल पर नहीं उतर सका है। जिसका उदाहरण है मोहखेड ब्लॉक के तिकाडी गांव के आधे अधूरे सड़क निर्माण का कार्य। ग्रामवासी आज भी सड़क निर्माण कार्यों को लेकर विभागीय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं ताकि उनके क्षेत्र में सड़क, पुलिया आधे अधूरे निर्माण कार्य पूरे हो सकें। शुक्रवार को सभी ग्रामवासियों ने निर्माणाधीन बदहाल सड़क के लिए आरईएस विभाग और प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।तिकाडी से बैतूल हाइवे तक की सड़क 4 साल से बन रही आधी अधूरी बदहाल सड़क निर्माण कार्य छोड़ कर जाना आदि कार्यों से निराश व नाराज हैं ग्रामीणवासी।
धरना प्रदर्शन के दौरान मोहखेड टीआई महेंद्र भगत की ओर से सौंसर एसडीएम से दूरभाष पर बातचीत करवाई.एसडीएम के द्वारा ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही सड़क निर्माण कार्य को शुरू करवायेंगे। उन्होंने कहा कि वह तीन दिवस के भीतर उनके गांव पहुचकर मुलाकात करने व सडक निर्माण कार्य शीघ्र करवाने की बात कही।
--------------------------------------------
नायब तहसीलदार ने भी ग्रामीणो को मनाने की कोशिश
मोहखेड नायब तहसीलदार रूबी खान भी पहुची और आंदोलन को खत्म किए जाने को उन्होंने ग्रामीणों को काफी मनाने की कोशिश की.यहा तक कि पंडाल में बैंठे ग्रामीण के बीच जमीन पर बैंठकर सीधे बातचीत करने की कोशिश की गई.किंतु ग्रामीणो ने उनसे लिखित में सड़क निर्माण किए को लेकर कहा गया.लेकिन नायब तहसीलदार ने उन्हें लिखित मे देने से साफ इंकार किया.
ग्रामीणो ने धरना स्थल से इंजीनियर को भगाया
उक्त अधूरी पड़ी सड़क को लेकर ग्रामीणो के विरोध पर 3 जुलाई 2022 को आरईएस विभाग के इंजीनियर अरसद हैंदरी ने ग्रामीणो को लिखित में काम शुरू किए जाने का आश्वासन दिया गया था.जिस आशवासन को 15 महीने बीत गये किंतु आज तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नही हुआ.
--------------------------------------------
आरईएस की उदासीनता के चलते जिला प्रशासन पर उठ रही अंगुलियां
वर्ष 2019 में आरईएस विभाग स्वीकृत सड़क को 4 साल बीत गये किंतु सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ.जिम्मेदार आरईएस विभाग के आलाधिकारी की उदासीनता के अधूरी पड़ी सड़को लेकर ग्रामीणो द्वारा किए जा रहे विरोध से जिला प्रशासन व सरकार पर सवाल उठ रहे है.आखिर ऐसे में जिला प्रशासन में बैठे मुखिया इन लापरवाह अधिकारियों पर क्यों कार्यवाही नही करता है.
--------------------------------------------
एसडीओ दे रहे टालमटोली जवाब,ठेकेदार की मनमर्ज़ी
इधर आरईएस विभाग के इंजीनियर बताते है कि एसएससी कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण किए जाने की बात लिखित पत्र मे कह रहे है.इधर जिम्मेदार विभाग के एसडीओ का कहना कि ग्रामीणो को लिखित मे आशवासन दिया है.15 नंवबर सड़क निर्माण पूर्ण कर दिया जाएगा.कौन सी कंपनी व ठेकेदार काम कर रहे है उन्होंने इस बारे में कुछ कहने साफ इंकार किया.बहरहाल यह साफ नजर आता है इन लापरवाह ठेकेदार के ऊपर जिम्मेदार अधिकारियों का खुला संरक्षण होने से निर्माण कार्य में मनमर्ज़ी व हीलाहवाली चल रही है।
इनका कहना
ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण कछुआ चल से किए जाने से ग्रामीणो को आवागमन में परेशानी हो रही है।अधिकारियों व ठेकेदार को बार-बार बोलने व लिखित आश्वासन के बाद भी सड़क निर्माण शुरू नही किया गया.
केवलराम चंद्रवंशी,ग्रामीण
अधूरी पड़ी सड़क को लेकर जल्द पूर्ण नही किया गया तो समस्त ग्रामवासी विधानसभा चुनाव का खुला बहिष्कार करेंगे.
राम चंद्रवंशी,ग्रामीण
अधूरी पड़ी सड़क को लेकर ग्रामीणो द्वारा सांकेतिक रूप से आंदोलन किया गया था.जिस पर एसडीएम मेड़म ने ग्रामीणो से दूरभाष बातचीत कर ग्रामीणो ने आंदोलन को समाप्त कर दिया गया था.
रूबी खान,नायब तहसीलदार मोहखेड

