पूर्व विधायक और जनभागीदारी अध्यक्ष ने डीएफओ को लिखा अनुमति हेतु पत्र
जुन्नारदेव ---- वर्तमान में वनग्राम कालीमाटी पुलिया से शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव तक की सड़क पूर्णतः जर्जर स्थिति में पहुंच गई है ऐसे में इस सड़क पर स्थित समस्त शासकीय कार्यालय तक आवागमन पूर्णता मुश्किल भरा हो रहा है। क्षेत्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती और शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी ने वन विभाग के डीएफओ को पत्र लिखकर उक्त मार्ग की रिपेयरिंग हेतु अनुमति प्रदाय किए जाने का अनुरोध किया है। गौरतलब हो कि इस मार्ग पर जनपद पंचायत जुन्नारदेव, बीआरसी कार्यालय, महिला बाल विकास कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय सहित शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव स्थित है जहां पर रोजाना हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी, छात्र-छात्राएं और अधिकारी वर्ग आवागमन करते है, ऐसे में सड़क जर्जर हो जाने से इन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
*महाविद्यालय की गैदरिंग में पूर्व विधायक द्वारा की गई थी सड़क मरम्मत की घोषणा* ---- पूर्व विधायक और वर्तमान भाजपा प्रत्याशी नत्थनशाह कवरेती द्वारा बीते माह महाविद्यालय में संपन्न हुई गैदरिंग के दौरान महाविद्यालय तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की घोषणा की गई थी इसके बाद अब सड़क निर्माण की उम्मीद जगी है। अब देखना यह है कि लोगों को इस सड़क का लाभ कब तक प्राप्त हो पाता है या फिर क्षेत्र के लोग जर्जर सड़क पर चलने को विवश रहेंगे।
*जर्जर सड़क पर लगातार बढ़ रहे हादसे* ----- वर्तमान में वनग्राम कालीमाटी से शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव तक सड़क बुरी तरह उखड़ी हुई है साथ ही सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं और गिट्टीयां बाहर आ गई है ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाले क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ अधिकारी वर्ग और महाविद्यालय पहुंचने वाले छात्र-छात्राएं लगातार दोपहिया वाहनों से दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल भी हो रहे हैं जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से भी विद्यार्थियों और आम जनों द्वारा की गई है, किंतु सड़क फॉरेस्ट और राजस्व के फेर में अटकी हुई है अब देखना यह है कि सड़क का क्लीयरेंस कब तक मिल पाता है फिलहाल महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक द्वारा इसके लिए पुरजोर प्रयास किया जा रहे हैं।

