/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 123-अमरवाड़ा में शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये वाहन रैली निकाली गई । राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री हेमकरण धुर्वे व तहसीलदार अमरवाड़ा द्वारा तहसील परिसर से हरी झंडी दिखाकर इस वाहन रैली को रवाना किया गया। विभिन्न मार्गों से होती हुई यह वाहन रैली इंदिरा गांधी स्टेडियम ग्राउंड अमरवाड़ा पहुंची जहां इसका समापन हुआ । वाहन रैली में स्वीप नोडल अधिकारी व बीआरसी अमरवाड़ा श्री अजय कुमार शर्मा, बीएसी श्री राजकुमार विश्वकर्मा व श्री महेंद्र झरिया सहित सभी जनशिक्षकों और शिक्षकगणों ने सहभागिता की। इस वाहन रैली द्वारा नारों के माध्यम से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। इसी प्रकार विकासखंड हर्रई में भी जनपद शिक्षा केंद्र हर्रई द्वारा हर्रई नगर में वाहन रैली निकाली गई ।