कांग्रेस विधायक सुनील उईके सहित तीन अन्य सुनील उईके चुनावी मैदान में
जुन्नारदेव ---- विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की तिथि 2 नवंबर निश्चित थी 2 नवंबर को दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए है निर्दलीय प्रत्याशी रामदास उईके और जोहरीलाल इवनाती ने रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रत्याशी सूची से अपना नाम वापस ले लिया है इस प्रकार कुल 12 में से अब 10 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में है।
वर्तमान कांग्रेस विधायक सहित तीन अन्य सुनील उईके चुनावी मैदान में कायम ----- विधानसभा चुनाव में इस वर्ष रोचक बात निकलकर यह आई की कांग्रेस विधायक सुनील उईके के सहित तीन अन्य सुनील उईके निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में कायम है अब कर सुनील उईके के जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमाएंगे

