चौरई नगर मे पहली बार हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार
बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपि गये जेल
चौरई:-बरेलीपर में 29 अक्टूबर को पंजीलाल उईके की हुई हत्या पर पुलिस ने दिन रात मेहनत कर हत्या के 14 आरोपियों को आज चौरई पुलिस ने गिफ्तार कर जेल पहुचा दिया। पत्रकारों से चर्चा करते हुये थाना नगर निरीक्षक बी.भी टांडिया ने बताया कि मृतक पंजीलाल उईके उम्र 60 की बेटी से बरेलीपार गांव का निवासी कमल भलावी उर्फ शिबू मृतक की बेटी से बात किया करता था जिसको लेकर मृतक ने कमल भलावी को कई बार डाँट कर उसकी बेटी से बात करने मना किया था।जिसको लेकर नाराज आरोपी कमल ने अपने दोस्तों के साथ प्लानिंग कर पंजीलाल की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुये इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर कमल भलाबी सहित सभी 15 आरोपियों को आज जेल भेज दिया। इस हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने में नगर निरक्षक बी भी टांडिया, उप निरीक्षक शैलेश ठाकुर,रामकुमार ठाकुर, लखन लाल अहिरवार, लता मेश्राम, असग़र अली, के. के. बघेल, पूनम सनोडिया,सन्तोष सोनी,सतीष बघेल, जितेंद्र सनोडिया, अभिषेक सनोडिया, दिनेश यादव की भूमिका मुख्य रही

