चित्रकला आदि गतिविधियों का किया गया आयोजन
छिन्दवाड़ा/ 07 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र 124-चौरई में मतदाता जागरूकता अभियान राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रभात मिश्रा के नेतृत्व व नोडल अधिकारी स्वीप प्लान चौरई श्री विजय पवार व स्वीप प्रभारी चौरई श्री राकेश कुमार मालवीय के संयोजन में गत दिवस विकासखण्ड चौरई के ग्राम बादगांव में बाजार चौक में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों व स्वीप प्रभारी श्री मालवीय ने मिलकर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर 17 नवंबर को मतदान करने व मतदान के लिए ईपिक कार्ड सहित विकल्प के तौर पर प्रयोग किये जाने वाले 12 दस्तावेजों की जानकारी दी।
स्वीप प्रभारी चौरई श्री मालवीय ने बताया कि संस्था प्राचार्य श्री महेश कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में छात्राओं ने रंगोली डाल कर वोट फ़ॉर बेटर नेशन का संदेश दिया और चित्रकला में लोकतंत्र के महत्व को उकेरा । बूथ लेवल अधिकारी श्री मुकेश शर्मा व श्री बलराम बरकोरिया के साथ संस्था के शिक्षक-शिक्षिकायें व छात्र-छात्राओं द्वारा नैतिक मतदान का संकल्प लिया गया और मानव श्रृंखला बना कर 17 नवंबर मतदान की तिथि का संदेश दिया । इसके बाद मतदाता जगरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जहां "सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो" से पूरा गांव गूंजायमान हो उठा तथा ग्राम में मतदाता जगरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे ग्रामवासियों द्वारा सराहा गया । इसके बाद पुन: विद्यालय परिसर में आकर मतदाता जागरूकता रैली का समापन हुआ। जनपद शिक्षा केन्द्र के स्वीप प्रभारी चौरई श्री मालवीय ने सबके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

