परासिया और जुन्नारदेव क्षेत्र में भी किया फ्लैग मार्च
छिन्दवाड़ा/ 15 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा आज विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत पुलिस एवं प्रशासन की उपस्थिति और सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए जिले के सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा द्वारा आज संयुक्त भ्रमण कर लगभग 150 पुलिस जवानों के साथ छिंदवाड़ा नगर में फ्लैग मार्च किया गया। इसके बाद उन्होंने रात्रि में परासिया और जुन्नारदेव क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च किया।

