छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र 124-चौरई में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रभात मिश्रा के निर्देशन एवं नोडल स्वीप प्लान अधिकारी चौरई श्री विजय पवार के नेतृत्व व स्वीप प्रभारी चौरई श्री राकेश कुमार मालवीय के संयोजन में चौरई विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत दीपावली त्यौहार के बाद ग्रामीण अंचलों में मड़ई-मेलों की धूम के दौरान गौ-पोषक अहीर जाति अपने पारंपरिक अहीरी नृत्य और मतदान संबंधी दोहरों से सबका मन मोहते हुये मतदान का विशेष संदेश दे रहे हैं । इसी परिप्रेक्ष्य में आज ग्राम तिघरा चंपत के मतदान केंद्र 97 में अहीरी नृत्य के माध्यम से मतदान संबंधी दोहरे बनाकर मतदान का संदेश प्रसारित किया गया और मड़ई में सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया । इस गतिविधि को बूथ लेवल अवेरनेस सदस्यों के साथ बीएलओ श्री रघुनाथ वर्मा ने संपन्न कराया।
ग्राम तिघरा चंपत के मतदान केंद्र 97 में अहीरी नृत्य के माध्यमसे मतदान के दोहरे बनाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक
November 16, 2023
0
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र 124-चौरई में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रभात मिश्रा के निर्देशन एवं नोडल स्वीप प्लान अधिकारी चौरई श्री विजय पवार के नेतृत्व व स्वीप प्रभारी चौरई श्री राकेश कुमार मालवीय के संयोजन में चौरई विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत दीपावली त्यौहार के बाद ग्रामीण अंचलों में मड़ई-मेलों की धूम के दौरान गौ-पोषक अहीर जाति अपने पारंपरिक अहीरी नृत्य और मतदान संबंधी दोहरों से सबका मन मोहते हुये मतदान का विशेष संदेश दे रहे हैं । इसी परिप्रेक्ष्य में आज ग्राम तिघरा चंपत के मतदान केंद्र 97 में अहीरी नृत्य के माध्यम से मतदान संबंधी दोहरे बनाकर मतदान का संदेश प्रसारित किया गया और मड़ई में सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया । इस गतिविधि को बूथ लेवल अवेरनेस सदस्यों के साथ बीएलओ श्री रघुनाथ वर्मा ने संपन्न कराया।
Tags

