छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में विधानसभा चुनाव में जारी आदर्श आचरण संहिता में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है तथा इन निर्देशों को संज्ञान में लेते हुए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया द्वारा अपने जाँच दल क़ो निर्देशित करते हुए विभिन्न मार्गो पर जाँच कार्यवाही करवाई गई। इसमें जाँच के दौरान लगभग 5 वाहन नियम विरुध्द संचालित पाये जाने पर 6 वाहन संचालकों से शमन शुल्क जुर्माना राशि 69 हजार 500 रूपये जमा करवाते हुए वाहन मुक्त किये गये । संबंधित वाहन संचालकों पर यथास्थान जुर्माना की कार्यवाही की गई तथा एक यात्री बस बिना परमिट व फिटनेस के संचालित पाये जाने पर परिवहन कार्यालय में जप्त की गई।

