जिम्मेदार तहसीलदार मेड़म व खनिज अधिकारी बेपरवाह
मोहखेड:-मोहखेड सहित पूरे ग्रामीण अंचल में गौण खनिजों की हो रही अवैध उत्खनन और परिवहन कर माफिया शासन को लाखों के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहें हैं। सब कुछ जानकर भी जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हुए हैं। अधिकारियों की लापरवाही का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्राम पंचायत पिंडरईखुर्द के पारतलाई गांव समीपस्थ तलाब के किनारे चल रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए समय नहीं निकाल पा रहें हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों पारतलाई से बामला तक पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए मुरूम की जरूरत को इसी तरह अवैध उत्खनन से पूरा किया जा रहा है।
खनिज विभाग व राजस्व विभाग के जिम्मेदार जवाबदेही से बच रहे
मोहखेड विकासखंड में खनिज संपदा के संरक्षण के लिए जिम्मेदार खनिज अधिकारी पंचायत इंस्पेक्टर महेश नागपुरे और मोहखेड तहसीलदार शोभना ठाकुर से गांवों में परिवहन की आड़ में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने किए गए प्रयासो को लेकर मोबाइल से संपर्क कर जवाब जानने का प्रयास किया गया पर उदासीनता बरकरार रखते हुए जवाबदेही से खनिज इंस्पेक्टर और तहसीलदार मेड़म बचते रहे।
इनका कहना
सबंधित खनन अनुमति की जानकारी तहसील कार्यालय या खनिज विभाग से आप ले सकते हो।
सोनू माहोरे,पटवारी पिंडरईखुर्द

