चुनाव के दौरान हजारों की संख्या में अधिकारी वर्ग के साथ जनप्रतिनिधि गुजरे इस मार्ग से
जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव नगर में आधा दर्जन आधिकारिक कार्यालय पहुंच मार्ग वर्तमान में अपनी दुर्दशा खुद बयां कर रहा है इस मार्ग से रोजाना सैकड़ो की संख्या में अधिकारी वर्ग के साथ-साथ हजारों क्षेत्रवासी भी शासकीय कार्यों से आवागमन करते हैं किंतु बीते लगभग 5 वर्षों से जर्जर हालत में यह सड़क मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और आधिकारिक कार्य प्रणाली के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की कार्य प्रणाली पर भी सबालिया निशान खड़ा कर रहा है। नगर पालिका क्षेत्र से सत्कार लगी हुई पंचायत काली माटी जहां से होकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, जनपद, तहसील बीआरसी महिला बाल विकास एवं शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव पहुंचते हैं।
6 माह पहले हुआ सड़क का टेंडर अभी तक ठेकेदार ने नहीं किया निर्माण कार्य शुरू ----- शासकीय आधिकारिक कार्यालय तक पहुंचे इस मार्ग का विधिवत टेंडर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक ठेकेदार को दिया गया था किंतु 6 माह से भी अधिक अवधि का समय बीत जाने के बाद ठेकेदार द्वारा आज तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में क्षेत्रवासी इस जर्जर सड़क से होकर अधिकारी कार्यालय पहुंचने को विवश है।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की दिख रही उदासीनता ---- क्षेत्र के अति आवश्यक मूलभूत सुविधा वाले मार्ग में लगभग 5 वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य न होना इस मार्ग पर निर्मित आधिकारिक कार्यालय के अधिकारियों की उदासीनता को भी प्रदर्शित करता है वही जहां क्षेत्र की जनता हजारों की संख्या में रोजाना इस मार्ग से आवागमन करती है और इस मार्ग में होने वाली असुविधाओं के लिए वह क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदार ठहराती है जिनकी उदासीनता के चलते आज तक सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं हो पाया है क्षेत्र की जनता ने पीडब्ल्यूडी विभाग सहित स्थानीय प्रशासन से सीख रही ठेकेदार से सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाने की मांग की है

