दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं का पोस्ट वेलेट मतपत्र से कराया मतदान
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने किया अपने मत का उपयोग
जुन्नारदेव ----- चुनाव आयोग द्वारा लगातार बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर मतदान संबंधी कार्यवाही संपन्न कराई जा रही है। इसी कड़ी में 8 नवंबर बुधवार को 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्ट वेलेट मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया। यहाँ मिली जानकारी अनुसार समूचे जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी नेहा सोनी के नेतृत्व में मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया गया इस दौरान दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं से वेलेट मतपत्र का उपयोग कराकर गोपनीय मतदान की प्रक्रिया को चुनाव दल द्वारा संपन्न कराया गया है जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नजरपुर, जमकुंडा में सेक्टर ऑफिसर प्रो. आरडी वाडिवा के कुशल निर्देशन में वेलेट मतपत्र मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई है। गौरतलब हो कि यह पहला मौका है जब इस प्रकार बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के पास पहुंचकर वेलेट मतपत्र का उपयोग करते हुए मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई है इससे मतदान के दौरान आने वाली दिक्कतों से इन्हें दूर रखा गया है निर्वाचन आयोग द्वारा की गई इस पहल की आम जनों ने जमकर सहना भी की है

