परासिया/छिंदवाड़ा जिला के सौसर तहसील के अंतर्गत भीलापार गांव में लंबे समय से माफियाओ के द्वारा अवैध रूप से मैगनीज आयस की खदान चलाई जा रही है। माफियाओ के द्वारा अभी तक करोड़ों रुपए का मैगनीज निकाला जा चुका है । सूत्रों के अनुसार भीलापार गांव में खसरा नंबर 83 एवं 84 पर लगातार अवैध खनन हो रहा है सूत्रो ने बताया कि मैगनीज खनन को लेकर इस खसरे नंबर पर मैगनीज खदान खोलने की खनिज विभाग से कोई अनुमति नहीं दी गई है ।कहा जाता है कि संबंधित विभाग की अधिकारियों एवं सफेद पोश नेताओं के संरक्षण के कारण इस अवैध खनन को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहे हैं । जबकि सरकार को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है
Iन्यायालय में चल रहा मामला
जानकार सूत्रों ने बताया कि सौसर तहसील के भीलापर में खसरा नंबर 83 एवं 84 पर मैगनीज खदान खोलने के लिए गत 3नवम्बर 2009 को मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा एक अन्य व्यक्ति कोआदेश संख्या 3--4/ 2009 /12 /2 के तहत खदान आवन्टित की गई थी लेकिन किसी कारण वश ख़दान मे काम चालु नही हुआ लेकिन बाद में जब माफिया के द्वारा अवैध खनन शुरू किया गया तो व्यक्ति के द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर की गई जिसका केस नंबर WP/ 28621 / 2022 है न्यायालय में मामला लंबित रहने के बावजूद मैगनीज का अवैध खनन जारी है
गुंडो की फौज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर मैगनीज की अवैध खदान चल रही है वहां पर जाकर काम में किसी भी प्रकार की रुकावट ना हो जिसके लिए माफियाओ ने बहुत सारे गुंडे तैनात कर रखा है ।कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति खदान की तरफ आते दिखाई देता है। तो गुंडे दूर से ही भगा देते हैं ।गुंडो के पास घातक हथियार होने की खबर भी है। जिसके कारण लोग डर के मारे खदान के रास्ते से आवागमन नहीं करते.
पर्यावरण को नुकसान
माफियाओ के द्वारा जिस जगह खदान चलाई जा रही है उस क्षेत्र में जंगल है ।मैगनीज निकाल कर ले जाने के लिए माफियाओ ने बड़ी तादात में पेड़ों की कटाई की है ।जिससे पर्यावरण को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है । और मैगनीज माफिया मैगनीज के साथ ही लकडियों की भी तस्करी कर रहे हैं। खदान से मैगनीज निकालने के लिए बड़ी मशीनों का उपयोग हो रहा है ।जंगल के रास्ते से बड़े डंपरों में मैगनीज भरकर नागपुर भेजा जाता है l
खनिज विभाग को शिकायत
अवैध रूप से चलाई जा रही मैगनीज खदान को लेकर संबंधित व्यक्ति के द्वारा खनिज विभाग के प्रमुख सचिव डायरेक्टर डीजी,एम भोपाल, छिंदवाड़ा, कलेक्टर, डी,एम,ओ छिंदवाड़ा खान नियंत्रक ( सीजेड )आई,बी,एम नागपुर एव सी,सी,एफ छिंदवाड़ा को गत 4 नवंबर 2023 को शिकायत भेजी गई है ।

