छिन्दवाड़ा/ 31 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छिन्दवाड़ा/पांढुर्णा जिले के लिये नियुक्त सामान्य एवं व्यय प्रेक्षकों की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा व मास्टर ट्रेनर सहित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि छिंदवाड़ा व चौरई के रिटर्निंग ऑफिसरों को छोडकर शेष सभी रिटर्निंग ऑफिसर, विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुये ।
बैठक में सभी प्रेक्षकों ने सर्वप्रथम सभी अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया और उन्हें सौंपे गए निर्वाचन के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अभी तक की गई कार्यवाहियों, स्ट्रॉन्ग रूम, ईवीएम मशीनों की सुरक्षा, मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने प्रेक्षकों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने निर्वाचन के दौरान अभी तक की गई विभिन्न तरह की जप्तियों और जमा कराए गए शस्त्र लाइसेंस की जानकारी प्रस्तुत की। निर्वाचन के लिए सिक्योरिटी डिप्लॉयमेंट प्लान, अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाकों की स्थिति, सुरक्षा बलों की उपलब्धता आदि की जानकारी भी प्रस्तुत की।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री जैसवाल ने विधानसभा निर्वाचन से संबंधित सामान्य जानकारी और स्वीप के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की। इसके बाद निर्वाचन व्यय निगरानी, मैनपावर, कंट्रोल रूम, प्रशिक्षण आदि सभी के नोडल अधिकारियों ने बारी-बारी से अपने
कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त 430 माइक्रो आब्जर्वर की ट्रेनिंग एक नवंबर को मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के ऑडिटोरियम में रखी गई है और शाम 5 बजे मैनपावर का सेकंड रेंडमाइजेशन किया जाएगा जिसमें सभी प्रेक्षकों से भी उपस्थित रहने का आग्रह किया गया।

