छिन्दवाड़ा/ 11 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा और सौंसर के लिए नियुक्त केंद्रीय व्यय प्रेक्षक श्री डी.के.श्रीवास्तव द्वारा गत दिवस तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 126-छिंदवाड़ा के 11 अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार के लिये किये गये व्ययों के लेखे का व्दितीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी उम्मीदवार अथवा उनके अभिकर्ता उपस्थित हुये ।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 126-छिंदवाड़ा के सहायक व्यय प्रेक्षक श्री पलाश जायसवाल ने बताया कि केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक श्री श्रीवास्तव, सहायक व्यय प्रेक्षक और व्यय लेखा टीम के सभी सदस्यों के समक्ष अभ्यर्थियों के लेखों का निरीक्षण कर व्ययों का मिलान किया गया। उन्होंने बताया कि अगला व्यय निरीक्षण आगामी 15 नवंबर 2023 को किया जायेगा । उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्ययों की अधिकतम सीमा 40 लाख रूपये निर्धारित की गई है ।

