समय सारणी में लगातार संशोधन से विद्यार्थी असमंजस्य में
जुन्नारदेव ----- वर्तमान में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा लगातार समय सारणी में परिवर्तन किए जाने से विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर असमंजस्य की स्थिति बन रही है ऐसे में विद्यार्थी लगातार सच में है की परीक्षा होगी भी या नहीं विश्वविद्यालय लगातार नोटिफिकेशन पर नोटिफिकेशन डालकर परीक्षाओं की तिथियां बदल रहा है ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि विद्यार्थी परीक्षा में चूक कर सकते हैं। बीते दिनों विश्वविद्यालय द्वारा आनंद-खनन में समय सारणी घोषित की गई थी जहां पर ना तो दिवाली जैसे बड़े त्योहार को ध्यान में रखा गया था और ना ही विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखा गया था ऐसे में एन दीपावली और चुनाव के पूर्व परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के बाद विद्यार्थियों में पढ़ाई को लेकर ही असमंजस्य की स्थिति बनी हुई थी अब वर्तमान में परीक्षा जैसे तैसे शुरू होने के बाद समय सारणी में संशोधन होने के चलते एक बार फिर विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है वही विश्वविद्यालय लगातार समय सारणी में परिवर्तन कर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है मिली जानकारी अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा लगभग तीन बार समय सारणी में परिवर्तन कर चुका है ऐसे में आप विद्यार्थी पहले समय सारणी को देखें या दूसरी या तीसरी उनके सामने लगातार असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन की घोर लापरवाही स्पष्ट तौर पर उजागर हो रही है।
विधानसभा चुनाव में प्राध्यापकों की ड्यूटी के बाद परीक्षाओं पर पड़ा था असर ----- विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में महाविद्यालय का अधिकतर स्टाफ लगा होता है ऐसे में जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालय का स्टाफ भी चुनाव कार्य में संलग्न था वही विश्वविद्यालय की परीक्षा कराने में खासी दिक्कतो का सामना महाविद्यालय को करना पड़ा वही दिवाली जैसे बड़े त्यौहार के दौरान परीक्षाओं का संचालन किया जाना संभव नहीं था ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा उक्त तिथियां में परीक्षा नहीं रखी गई थी अब वर्तमान में चुनावी प्रक्रिया के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा लगातार समय सारणी में परिवर्तन किए जाने के कारण विद्यार्थी समय सारणी को लेकर ही असमंजस्य में है की परीक्षा कब है और कैसे होगी वही विश्वविद्यालय द्वारा सिर्फ निरस्त हुए प्रश्न पत्रों की समय जहां सारणी घोषित की गई है पूर्व प्रश्न पत्र की समय सारणी यथावत रखी गई है जबकि एक साथ समय सारणी होने से विद्यार्थियों को सुविधा होती किंतु विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग समय सारणी दर्शाकर विद्यार्थियों को असमंजस्य में रखा गया है कई विद्यार्थी परीक्षा देने से भी वंचित हो सकते हैं ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र ही समय सारणी एक जाए कर विद्यार्थियों के लिए घोषित किया जाना आवश्यक है।

