पूर्व में कांग्रेस नीत परिषद ने किया था सड़क को स्वीकृत पूर्व भाजपा पार्षद ने किया था सड़क का भूमि पूजन
जुन्नारदेव ----- आम जनों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं वर्तमान में नगर वासियों को प्राप्त नहीं हो रही है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण नगर के वार्ड क्रमांक दो प्राचीन खेड़ापति मंदिर पहुंच मार्ग को देखकर लगाया जा सकता है जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पूजन अर्चन करने पहुंचते हैं किंतु श्रद्धालुओं को जर्जर मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। इस मार्ग पर सड़क के एक और नाली बनाई गई है और दूसरी और नाली ना होने के कारण घरों का गंदा पानी भी सड़क पर ही बेहता रहता है श्रद्धालु इसी मार्ग से पूजन करने नंगे पैर मंदिर में पहुंचते हैं और उन्हें गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है श्रद्धालुओं द्वारा कई बार वार्ड पार्षद से भी सड़क एवं नाली निर्माण की मांग की गई है किंतु उनकी मांग को अनसुना ही किया जाता रहा है।
कांग्रेस नीत परिषद में स्वीकृत हुई थी सड़क भाजपा पार्षद ने किया था भूमि पूजन ---- खेड़ापति मंदिर मार्ग जो कि भारत जोशी के घर से आम गोली तक लगभग 25 लाख की लागत से बीती कांग्रेस नीति परिषद में स्वीकृत था और भाजपा के पूर्व पार्षद रूपेश विश्वकर्मा द्वारा इस सड़क का विधिवत भूमि पूजन भी कर दिया गया था इसके बाद पुनः भाजपा की परिषद बनने और भाजपा की पार्षद ही वार्ड क्रमांक 2 से जीतने के बाद सड़क निर्माण कहां ठंडा बस्ते में चला गया इस पर ही सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं फिलहाल श्री खेड़ापति माता जनकल्याण सेवा समिति नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखकर तत्काल ही सड़क निर्माण कार्य की मांग की है साथ ही सड़क के साथ नाली निर्माण की मांग भी उठाई गई है जिससे मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ इस मार्ग से गुजरने वाले आम जनों को सुविधा प्राप्त हो सके।
इनका कहना है ----
पिछली कांग्रेस परिषद में सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत था जिसका विधिवत भूमि पूजन भी मेरे द्वारा किया गया था वर्तमान में कार्य क्यों रुका है यह जानकारी मुझे नहीं है।
रूपेश विश्वकर्मा पूर्व भाजपा पार्षद वार्ड क्रमांक 2 जुन्नारदेव
हमारे द्वारा बीते कई वर्षों से सड़क और नाली निर्माण की मांग की जा रही है बीते 3 वर्ष पूर्व सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था किंतु आज तक शुरू नहीं हुआ है लगातार आवागमन में सुविधा हो रही है।
सतीश साहू, अध्यक्ष श्री खेड़ापति माता जनकल्याण सेवा समिति
आगामी कुछ दिनों में चुनाव है नगर पालिका सीएमओ द्वारा चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद सड़क निर्माण कार्य किए जाने का आश्वासन दिया गया है शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा
दीप्ति साहू
पार्षद वार्ड क्रमांक 2 जुन्नारदेव

