स्वास्थ्य मेले में 1157 मरीजों का पंजीयन कर किया गया उपचार
छिन्दवाड़ा/28 नवंबर 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया की अध्यक्षता में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डरईकलां में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला संपन्न हुआ। इस मेले में 1157 मरीजों का पंजीयन किया गया। इसमें से 4 दिव्यांग मरीजों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही कुष्ठ के दो नये बाल मरीजों व 3 संदिग्ध मरीजों का चिन्हांकन कर उनका उपचार किया गया । चर्म रोग के 63, बीपी शुगर के 176 मरीजों व उच्च जोखिम वाली गर्भवती माहिलाओं, कैंसर के 4 संदिग्ध मरीजों व टीबी के मरीजों का चिन्हांकन कर उन्हें उपचार प्रदान किया गया । मेले में 160 डिजिटल हेल्थ आईडी व 23 आयुष्मान कार्ड बनाये गये और टेलिकंसटेंसी द्वारा 162 मरीजों को परामर्श दिया गया एवं अन्य कई प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया।
जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय छिंदवाडा के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने अपनी सेवायें दीं। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.गुन्नाडें, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पिण्डरईकलां डॉ.पुष्पारानी सिंह, जिला क्षय अधिकारी डॉ.अर्चना कैथवास, बीईई श्री आर.आर मर्सकोले, बीपीएम श्री उमंग सातनकर और अन्य अधिकारीगण व मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

