व्यवस्था सुनिश्चित करने और आवश्यक दिशा संकेतक लगाने के निर्देश दिए अधिकृत प्रवेश पत्र के साथ ही मतगणना स्थल पर मिल सकेगा प्रवेश
छिन्दवाड़ा/28 नवंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मतगणना से संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा पहुंचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में पहुंचकर काउंटिंग टेबल और बैठक व्यवस्था का आंकलन किया और तैयारियों की प्रगति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके द्वारा एनकोर आईटी रूम और मीडिया रूम की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मतगणना स्थल शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा के ग्राउंड फ्लोर पर विधानसभा अमरवाड़ा, सौंसर, छिंदवाड़ा और जुन्नारदेव के लिए एवं बेसमेंट में विधानसभा परासिया, पांढुर्णा और चौरई के लिए मतगणना कक्ष भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तैयार किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने निर्देश दिए हैं कि परिसर में विधानसभावार मतगणना कक्षों के संबंध में समुचित स्थान पर आवश्यक दिशा संकेतक लगवाना सुनिश्चित करें जिससे मतगणना कक्षों तक पहुंचने में संबंधित को कोई असुविधा ना हो। मतगणना परिसर और कक्षों की समुचित साफ-सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने मतगणना कक्षों और पूरे मतगणना परिसर पर समुचित बैरीकेडिंग की व्यवस्था के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि बिना अधिकृत प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा, इसीलिए मतगणना दिवस से संबंधित सभी अधिकारी कर्मचारी स्वयं के और अपने निचले स्टाफ तक सभी के प्रवेश पत्र समय पर बनवाना सुनिश्चित कर लें। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं रिटर्निंग ऑफिसर छिंदवाड़ा विधानसभा श्री पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे, सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर कुमार जैन, नोडल अधिकारी मेन पॉवर प्रबंधन श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, अधीक्षण अभियंता एमपीईबी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री अंकित भार्गव, जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री अतुल शर्मा व एसडीओपी छिंदवाड़ा सहित सभी संबंधित नोडल व सहायक नोडल अधिकारी एवं पुलिस का अमला उपस्थित था।

