छिन्दवाड़ा/ 21 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आज छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिलों के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के साथ ही अपने मतगणना हॉल का भी निरीक्षण किया गया । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे ने जिला स्तरीय सुविधा और संसाधन से अवगत कराते हुये सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देश दिये कि अपने अनुसार मतगणना की व्यवस्था सुनिश्चित करें । इस दौरान सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर और संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व श्री सिध्दार्थ पटेल और एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन भी उपस्थित थे ।
सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसरोंने किया स्ट्रांग रूम और मतगणना हॉल का निरीक्षण
November 21, 2023
0
छिन्दवाड़ा/ 21 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आज छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिलों के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के साथ ही अपने मतगणना हॉल का भी निरीक्षण किया गया । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे ने जिला स्तरीय सुविधा और संसाधन से अवगत कराते हुये सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देश दिये कि अपने अनुसार मतगणना की व्यवस्था सुनिश्चित करें । इस दौरान सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर और संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व श्री सिध्दार्थ पटेल और एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन भी उपस्थित थे ।
Tags

