छिन्दवाड़ा/ 29 दिसंबर 2023/ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह अगस्त 2023 के दिशा निर्देशों के अनुसार कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज लेखा समाधान बैठक संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक सर्वश्री डी.के.श्रीवास्तव, एस.देवराजन और पुरुषोत्तम कुमार, सहायक व्यय प्रेक्षक, जिला स्तरीय व्यय टीम के नोडल अधिकारी, विधानसभावार व्यय लेखा दल के सदस्य, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, अभ्यर्थी और उनके एजेंट उपस्थित थे।
बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन व्यय लेखा से संबंधित विभिन्न जानकारियां विस्तार से दी गई तथा लेखा संबंधी विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। बैठक में संबंधित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों और अभ्यर्थियों को विहित समयावधि 2 जनवरी 2024 तक नियमानुसार व्यय लेखा दाखिल करने के निर्देश दिये गये ।

