छिन्दवाड़ा/ 29 दिसंबर 2023/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम की अध्यक्षता में आज शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में परीक्षाफल सुधार व शिक्षा की गुणवत्ता उन्नयन पर सभी प्राचार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्राचार्यों द्वारा परीक्षाफल सुधार व शिक्षा की गुणवत्ता उन्नयन करने के संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।
बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री मरकाम और सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश कुमार सातनकर द्वारा परीक्षाफल बेहतर लाने और परीक्षा के शेष दिवस में विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के संबंध में सभी प्राचार्यों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया । बैठक में प्राचार्यों को छात्र उपस्थिति नियमित व शत-प्रतिशत रखने पर जोर दिया गया तथा प्रधानमंत्री जन-मन मिशन 2023-24 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये । बैठक में सहायक आयुक्त

