24लाख से ज्यादा की लागत से बना रहा अतिरिक्त भवन
तामिया :- जिले का एक मात्र बड़ा आयुर्वेदिक अस्पताल मे जो की अतरिक्त कक्ष बनाने व बिल्डिंग मेंटेनेंस के नाम पर 24लाख रूपये का भ्रष्टाचार का आईना दिखा रहा है! यह भवन बनने से पहले गिरने की नोबद मे आ गया ठेकेदार की लापरवाही से और उच्च अधिकारी के संरक्षण मे यह यह भवन मे भ्रष्टाचार जोरो से हुआ है! यह मटेरियल गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है! तामिया मुख्यालय होने के बाबजूद यहाँ पर भृष्टाचार चरम पर है! यह भवन के खिड़की के ऊपर का सज्जा अभी गिरने लगा है लगता है की भवन की तस्वीर लो और कल गिर जायगा! यह भवन मे खटिया मटेरियल रेत, गिट्टी, सीमेंट की गुणवत्ता की जांच करें बिना जल्द से जल्द बना दिया गया है! मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार देलाखारी का बताया गया है जो की भवन की सज्जा बाद मे बनाया गया जो की गिरने के कगार पर है!
इनका कहना है
भवन के घटिया निर्माण की उच्च अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की गई है
आयुर्वेदिक डॉक्टर धर्मेंद्र मरावी

