ट्रैक्टर एवं ट्रैकों से ढुलाई हो रही है रेत की
मुख्य सड़क मार्ग पर अब गिरने लगी है रेत
जिला कलेक्टर से लगी आस बंद हो व्यापार
जुन्नारदेव समाचार पत्रों में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करने के बाद भी खनिज एवं जुन्नारदेव क्षेत्र का प्रशासनिक अमला जागा नहीं है, एवं रोक न लगने की वजह से आज भी धड़ल्ले से चल रहा है, व्यापार रेत का ट्रैक्टर से ले ट्रैकों से हो रही है, ढुलाई रात के बदले अब दिन में रेत सड़कों पर गिरने लगी है ,जिला कलेक्टर से आस बची है ,कि क्षेत्र में चल रहा है, यह अवैध व्यापार बंद हो,
सनद रहे की कोयलांचल की इस नगरी उप क्षेत्र अंम्बाडा़ में पूरे जोश एवं खरोश के साथ रेत का अवैध व्यापार चल रहा है, जिसमें खनिज विभाग से ले जुन्नारदेव के प्रशासनिक अमला का पूरा सहयोग है।
दिन में ढुलने लगी है रेत
इस उप क्षेत्र अंम्बाडा़ में रेत का व्यापार पहले भी चलता था, किंतु उसमें पहले कुछ डर भय था, रेत माफिया चोरी छिपे रात्री में अपने इस व्यापार को अंजाम देते थे, किंतु अब रेत माफिया ने जिला खनिज एवं अधिकारी से ले जुन्नारदेव के जवाबदार प्रशासनिक अमला को मंथली दे सेट कर लिया है ,इस बात के चलते अब दिन में रेत ढुलने लगी है ,और अब रेत ट्रैक्टर से लेकर ट्रैकों से मुख्य सड़क मार्ग पर यह रेत डम्प होने लगी है,
समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ समाचार
क्षेत्र में चल रहे इस रेत का व्यापार बंद हो, एवं रेत माफिया पर कार्यवाही हो, इस आशय को ले चल रहे इस रेत के व्यापार को ले समाचार प्रकाशित किया गया, किंतु खनिज विभाग से ले जुन्नारदेव क्षेत्र का प्रशासनिक अमला मात्र अपनी सेवाएं लेने के कारण समाचार पत्रों को भी दरकिनार कर दिया, एवं अपना सहयोग और आशीर्वाद माफिया को दिया जिससे यह अवैध रेत का व्यापार और तेज गति से चले एवं इनकम और हो।
कलेक्टर एस पी से बची आस
क्षेत्र में जो रेत का व्यापार चल रहा है जिसमें खनिज विभाग से ले जुन्नारदेव का प्रशासनिक अमला अपनी सेवाएं ले रहा है, इस बात के चलते इस रेत के व्यापार पर अंकुश लगे या कार्यवाही हो एकदम ही संभव नहीं है , अब जिला कलेक्टर से ले जिला पुलिस अधीक्षक से आस बची है कि क्षेत्र में भ्रमण कर धड़ल्ले से चल रहे इस रेत के व्यापार को बंद कराये एवं खनिज विभाग से ले जुन्नारदेव का प्रशासनिक अमला जो सेवाएं ली इस व्यापार को संचालित करवा रहे हैं उन पर भी कार्यवाही करें।

