जुन्नारदेव ---- नगर के वार्ड क्रमांक 10 पंचशील कॉलोनी पहुंच मार्ग पर नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है ऐसे में इस मार्ग से गुजरने पर बंधा नाले की पुलिया के दोनों और रेलिंग ना होने से लगातार हाथों की आशंका बनी हुई है। इस मार्ग से होकर रोजाना सैकड़ो वाहन चालक थोक सब्जी मंडी के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन भी पहुंचते हैं ऐसे में नगर पालिका प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन द्वारा बंधा नाले की पुलिया पर रेलिंग ना बनाया जाना क्षेत्र वासियों की जान से खिलवाड़ किए जाने जैसा ही है। नगर वासियों ने सीख रही बंधा नाले के दोनों और पुलिया पर रेलिंग बनाए जाने की मांग की है। इस मार्ग से होकर अति आवश्यक वाहन सेवा एंबुलेंस का आवागमन भी लगातार बना रहता है इसे दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही पुलिया पर रेलिंग की आवश्यकता बनी हुई है।
पुलिया के दोनों और नहीं है रैलिंग, हादसे की बनी हुई है आशंका
December 01, 2023
0
पुलिया के दोनों और नहीं है रैलिंग, हादसे की बनी हुई है आशंका
Tags

