छिन्दवाड़ा/13 दिसंबर 2023/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने निर्देश दिये कि म.प्र. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के अंतर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा की सभी तैयारियां अभी से सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र के बाहर ऐसे अनुभवी व्यक्ति की ड्यूटी लगाये जो म.प्र.लोक सेवा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर सके और परीक्षार्थी सहजता से परीक्षा में शामिल हो सकें । कलेक्टर श्री पुष्प ने ये निर्देश आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में म.प्र. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के अंतर्गत परीक्षा की तैयारियों के संबंध में परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्षों की समीक्षा बैठक में दिये । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व श्री सिध्दार्थ पटेल व उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित सभी परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री पुष्प ने निर्देश दिये कि म.प्र.लोक सेवा आयोग से परीक्षा संबधी गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के लिये नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के बाद जिला कोषालय छिंदवाड़ा के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखें और परीक्षा प्रारंभ होने के एक-एक घंटा पूर्व प्रथम और व्दितीय प्रश्नपत्रों को क्रमश: परीक्षा केन्द्राध्यक्ष को सौंपकर उनसे प्राप्ति अभिस्वीकृति लें । जिला कोषालय से गोपनीय सामग्री प्राप्ति के लिये प्रात: 7:30 बजे जिला कोषालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो और परीक्षा समाप्ति के बाद संबंधित केन्द्राध्यक्षों से गोपनीय और अन्य सामग्री लेकर सुरक्षित रूप से जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में जमा कराये जाना सुनिश्चित करें । उन्होंने उड़नदस्ता दलों को भी परीक्षा दिनांक को निरंतर मॉनिटरिंग करने और अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को परीक्षा केन्द्रों और जिला कोषालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश भी दिये । बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बोपचे ने बताया कि म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आगामी 17 दिसंबर 2023 को निर्धारित की गई है । यह परीक्षा जिला मुख्यालय और अनुविभाग के 16 परीक्षा केन्द्रों में दो सत्रों प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक आयोजित की गई है जिसमें जिले के 6 हजार 881 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे । उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिये परीक्षा कंट्रोल रूम का गठन करने के साथ ही उड़नदस्ता दलों, गोपनीय सामग्री प्राप्त करने और जमा करने के लिये प्राधिकृत अधिकारियों और परीक्षा केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है तथा जिला कोषालय छिंदवाड़ा के स्ट्रांग रूम में गोपनीय सामग्री रखने की व्यवस्था की गई है।

