यात्रा का रूट चार्ट तैयार रखें- कलेक्टर श्री पुष्प
छिन्दवाड़ा/ 13 दिसंबर 2023/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सभी एसडीएम और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिये कि विधानसभावार यात्रा का रूट चार्ट तैयार रखें और जैसे ही यात्रा की तारीख निर्धारित होती है तो रूट चार्ट के अनुसार यात्रा प्रारंभ करें । यात्रा के दौरान जिन स्थानों पर बड़े कार्यक्रम होंगे, उन्हें पहले से चिन्हित कर लें और उत्सवपूर्ण माहौल में कार्यक्रम आयोजित करें । इन स्थलों पर योजनाओं से संबंधित सफलता की कहानियों के वीडियो, फोटो प्रदर्शनी और विभिन्न योजनाओं में किये गये नवाचारों या अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियों का प्रदर्शन करें । स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा लोगों का उत्साहवर्धन करें। जनप्रतिनिधियों व अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों के विचारों और योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के अनुभव को भी साझा करें तथा स्वास्थ्य मेला और पेंशन, दिव्यांग पेंशन व अन्य योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करें । कलेक्टर श्री पुष्प
कलेक्टर श्री पुष्प ने बैठक में निर्देश दिये कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जैसे ही तारीख निर्धारित होती है, वैसे ही सभी विधानसभाओं के एक साथ यात्रा प्रारंभ करें और प्रथम दिन कार्यक्रम स्थल के लिये ऐसी ग्राम पंचायत का चयन करें जहां अधिक से अधिक हितग्राही, जनप्रतिनिधि और अन्य व्यक्ति सहभागिता कर सकें । कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सूची का वाचन करायें और जिन हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, उनकी सूची भी तैयार कर उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें । उन्होंने निर्देश दिये कि भारत सरकार द्वारा विकसित किये गये आईटी पोर्टल पर यात्रा का रूट चार्ट, कार्यक्रम स्थल की गतिविधियों के वीडियो, फोटोग्राफ, हितग्राहियों के अनुभव, जनप्रतिनिधियों के विचार आदि को सावधानीपूर्वक अपलोड करायें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैसवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा विकसित किये गये आईटी पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के लिये नियुक्त किये गये अधिकारियों/कर्मचारियों को जनपद पंचायत स्तर पर भी प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि जिले में 5 प्रचार रथ आ गये हैं और 2 प्रचार रथ एक-दो दिन में आ जायेंगे एवं शेष प्रचार रथ भी शीघ्र ही आ रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि यात्रा की तिथि निर्धारित होते ही प्रचार रथों की उपलब्धता के आधार पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रथ यात्रा प्रारंभ करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के नाम और लाभान्वित किये जाने वाले हितग्राहियों के नामों की सूची पूर्व से ही निर्धारित करके रखें । कार्यक्रम स्थल पर मंच, बैठक व अन्य व्यवस्थाओं की भी पूर्व तैयारी रखें।

