सतपुड़ा विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा में स्थापित विधिक सहायता क्लीनिक के द्वारा तहसील तामिया के ग्राम बिजोरी में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर शनिवार को आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी, जयेन्द्र भारद्वाज एवं श्री एम के इवनाती द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, विधिक जागरूकता शिविर में लोगों को विभिन्न कानूनी जानकारी से अवगत कराया गया, ऐसे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम1987 के अंतर्गत स्थापित राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के सफल क्रियान्वयन और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सुदूर ग्रामीण अंचलों में आयोजित किये जाते हैं, इस विधिक जागरूकता शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी द्वारा बाल श्रम,बाल अपराध, शिक्षा का अधिकार आदि विषय पर प्रकाश डालकर नए-नए कानून से अवगत कराया गया, सहायक प्राध्यापक श्री सचिन बाजपेई द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम के प्रावधान के अंतर्गत पीड़ित पक्ष को अनुतोष धनराशि उपलब्ध कराने यातायात एवं साइबर कानून संबंधी जानकारी एवं आनंद बाजपेई द्वारा निशुल्क विधिक सहायता पाने का कौन कौन व्यक्ति हक़दार है विषय पर जानकारी से अवगत कराया गया, कार्यक्रम में विधि के विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर जागरूकता का संदेश दिया गया इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजोरी के प्राचार्य श्री एम के इवनाति, अनीश कुरैशी , एन के राय सतपुड़ा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य श्री वेद प्रकाश तिवारी ,उप प्राचार्य श्री जयेन्द्र भारद्वाज अन्य सहायक प्राध्यापक गण आनंद बाजपेई, सचिन कुमार बाजपेई , श्रवण वंदेवार , अखिलेश पांडे सहित समस्त विधि के विद्यार्थी उपस्थित रहैं।

