तामिया थाना क्षेत्र में गौवंश तस्करी थम नही रही है तामिया पुलिस ने पातालकोट के हर्राकछार ग्राम से 8 मवेशी से भरा पिकअप वाहन और एक बिना नंबर की मोटर सायकिल जब्त की है। तामिया पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक शेख आजाद ने बताया कि कल रात्री में गौवंश संबंधी जानकारी मिली तस्दीक करने पर पातालकोट के हर्राकछार ग्राम ले मादलढाना में वाहन टाटा पिकअप क्रमांक एमएच 28 एबी 0982 में 7 नाग गाय 1 बछड़ा पाया गया
जिसमें एक गाय मृत पाई गई। मौके पर पुलिस को वाहन को निकालने निगरानी करने वाली बिना नंबर की नई मोटरसायकिल मिली है। वहीं वाहन चालक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। तामिया पुलिस से गायों का उपचार कराया पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका मर्सकोले ने सभी गाय और बछड़े का उपचार किया वही मृत गाय का पीएम किया। चारा पानी उपचार के बाद मवेशियों को दौरियाखेड़ा गौशाला भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियो पर गौवंश अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

