बाल संरक्षण सेवाओं की दी जानकारी बी एस डब्ल्यू. एम एस
December 29, 2023
0
बाल संरक्षण सेवाओं की दी जानकारी बी एस डब्ल्यू. एम एस
डब्ल्यू छात्रो को छिंदवाड़ा समेकित बाल संरक्षण के अंनर्तगत लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड बिछुआ के तत्वाधान मे स्थानीय बिछुआ के शासकीय महाविद्यालय मे संचालित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मे अध्ययन रत बी एस डब्ल्यू .एम एस डब्ल्यू के छात्रो को जानकारी द्वारा जानकारी देते हुए किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एवं मेंटर श्यामल राव ने देखरेख एवं सरक्षण की आवश्यकता वाला बालक को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभाग द्वारा18 वर्ष से कम के बालको के लिए संचालित योजनाओं मे दत्तक पुत्र योजना .पालन पोषण देखरेख योजना.जरूरत मंद बालको के संरक्षण स्पांन्सरशिप .पश्चचातवर्ती देखभाल जेसी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं मे .समाज मे बढ़ रहे लिंगभेद को देखते हुए शासन द्वारा बालिकाओं को संरक्षण के साथ विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उनकी शिक्षा व विवाह हेतू राशी उपलब्ध कराने प्रोत्साहीत करना . बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ.कौशल उन्ययन कार्य. बाल विवाह रोकने हेतु लाढ़ो अभियान का क्रियान्वयन करने के लिये प्रचार प्रसार करने के लिए उपस्थित छात्रो को दी गई वही विभागीय योजनाओं के पांम्पलेट भी अध्ययन करने दिया गया ताकि छात्र अपने अपने ग्रामो मे जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर दिये गये असाईमेंट त्यार करेंगे । जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक दीपक गेडाम ने कहा की शासन की इस योजना को क्रियान्वयन करने मे उक्त छात्र विकास खंड के विभिन्न ग्रामो के घर घर महिला एवं बाल विकास की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देंगे । इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ज.अ.प. के मेंटर रामराज्य वर्मा . लक्ष्मी धर माहोरे . जमुना चौरिया. योगेश बोपचे सहित छात्रो का सराहनीय सहयोग रहा।
Tags

