ग्रामीणो ने विकसित संकल्प यात्रा में शिक्षक की कमी पर उठाया मुद्दा
मोहखेड:-मोहखेड ब्लॉक के गांवों में शिक्षा व्यवस्था के पटरी से उतरने पर ग्रामीणों का सब्र जवाब देने लगा है।एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल ग्वारा में महज 4 शिक्षक के भरोसे शैक्षणिक व्यवस्था संचालित होने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी है।बुधवार को पंचायत में आयोजित विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत मोहखेड सीईओ भागचंद टिमहरिया से मुलाकात कर ग्रामीणो ने शिक्षक की कमी पर समुचित शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई है। वही आयोजित कार्यक्रम से शिक्षाविभाग आलाधिकारी नदारद रहने से जनपद सीईओ श्री टिमहरिया ने ग्रामीणो को आश्वासन देते हुए कहा कि उक्त संदर्भ में वह शिक्षाधिकारी को अवगत करायेंगे. इधर ग्रामीणो ने कहा कि उपेक्षा पर कलेक्टर से शिकायत की जाने की चेतावनी भी दी है।
ग्रामीणो ने बताया कि स्कूल में पहली से आठवीं तक कुल 84 विधार्थी अध्ययनरत है.जिसमे माध्यमिक में तीन शिक्षक व प्राथमिक में 2 शिक्षक पदस्थ थे.वही प्राथमिक स्कूल मे पदस्थ एक शिक्षिका किरण गागड़े को एकीकृत माध्यमिक स्कूल निशानदरयाव में अटैचमेंट कर दिया गया.जिसके चलते प्राथमिक में एक शिक्षक है.उन्होंने आगे बताया कि एक शिक्षक बीएलओ की जिम्मेदारी भी निभा रहे है.ऐसे में शिक्षक की कमी होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.उक्त शिक्षिका का अटैचमेंट खत्म कर मूल शाला में पदस्थापना किए जाने को लेकर संकुल केंद्र उमरानाला, विकासखण्ड शिक्षाधिकारी व जिले के उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भी दिए जाने के बाद भी आज तक उनकी समस्या निराकरण नही हुआ.
--------------------------------------------
सुविधा शुल्क व राजनीतिक इशारे पर किया जा अटैचमेंट
ग्रामीणो ने बताया कि मोहखेड विकासखंड में बैंठे शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को स्कूलो मे शिक्षको की कमी से कोई सरोकार नही है.यह जिम्मेदार अधिकारी शिक्षको से सुविधा शुल्क लेकर अपनी जेब गर्म करने के साथ ही राजनीतिक इशारे पर भी शिक्षको का मनमर्जी मुताबिक स्कूलो मे अटैचमेंट किया जा रहा है.सबंधित मामले को लेकर कई बार जनपद पंचायत मोहखेड आयोजित सामान्य सभा बैंठक में इस मुद्दे को उठाया गया है.मोहखेड ब्लाक मे बैंठे जिम्मेदार अधिकारी अपनी मनमर्जी का आलम चला रहा जिसकी जानकारी जिले मे वरिष्ठ अधिकारियों को भी नही है.
इनका कहना
सबंधित मामले को लेकर मै मोहखेड़ बीईओ से चर्चा करता हु.
गोपाल बघेल,डीईओ छिंदवाड़ा

