छिंदवाड़ा ---- परासिया विधानसभा में पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ सहित स्टाफ की उपस्थितियों में बच्चों को दवा पिलाई गई वहीं नगर की समस्त आंगनवाड़ी शासकीय स्कूलों सहित ग्रामीण अंचल के उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत दवा पिलाई गई इस दौरान बी रजनीश साहू बीपीएम अनूप साहू विजय साहू इमरान खान इम्तियाज अली आरती पवार फार्मासिस्ट बीसीएम अफसाना बी सहित स्टाफ उपस्थित थे

