लगातार उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र को कर रहे गौरवान्वित
जुन्नारदेव जुन्नारदेव शहर के होनहार युवा समूचे जिले ही नहीं समूचे प्रदेश में अपनी एक ख़ास छवि रखने वाले शहर के सौभाग्य फिटनेस जिम के संचालक योगेश राठौर ने जिले में आयोजित विजय श्री ट्रॉफी 2023 में मिस्टर छिंदवाड़ा 65 किलोग्राम वर्ग में पांचवा स्थान प्राप्त कर शहर का नाम गौरवान्वित किया है। इसके पूर्व भी योगेश राठौर द्वारा शारीरिक सौष्ठव के क्षेत्र में अनेकों उपलब्ध दिया हासिल की गई है। अपनी इस सफलता के लिए योगेश ने अपने कोच व मार्गदर्शन विजय वाडवुदे लायंस जिम छिंदवाड़ा के विशेष सहयोग का आभार भी व्यक्त किया। गौरतलब हो कि शहर के होनहार युवा योगेश राठौर के द्वारा लगातार पांचवीं बार बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर नगर का नाम रोशन किया गया है। इसके पूर्व भी वह राज्य स्तरपर आयोजित हुई पूर्व में इंदौर, बैतूल जिले में पूर्व में हुई छिंदवाड़ा प्रतियोगिता के अलावा विभिन्न बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर नगर का नाम गौरवान्वित करते आ रहे हैं। उनकी इस सफलता पर उनके सहयोगी मित्र एवं पत्रकार साथियों ने उन्हें शुभकामना दी। योगेश ने अपनी आगामी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए अपनी कोच से आगे मार्गदर्शन लेते रहने की भी बात इस दौरान कही।

